क्राइम। रायपुर-दुर्ग में ब्रांडेड शराब की तस्करी करने वाला एक बड़ा तस्कर पकड़ा गया है। वह कार में घूम-घूमकर शराब की तस्करी करता था। आरोपी के गोदाम की तलाशी में 14.50 लाख की 32 पेटी शराब मिली है। इसमें ब्लेंडर प्राइड, रॉयल चैलेंज और मैकडॉवेल्स की पेटियां हैं। आरोपी पंजाब से सस्ते में शराब लाकर यहां ज्यादा दाम में बेचता था।
वह भनपुरी इलाके में शराब की तस्करी करने आया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पुलिस को सारी जानकारी दी। वह शराब तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है। उसके साथ कुछ और लोग शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। टीआई एसएन सिंह ने बताया कि मूलत: पंजाब पटियाला निवासी जितेंदर पाल सिंह (45) चंगोराभाठा में रहता है। वह शराब की तस्करी करता है।