रायपुर। रेलवे स्टेशन में जीआरपी की टीम को बड़ी सफलता मिली है, यहां GRP ने 16 लाख रूपए के गांजे के साथ 3 तस्करो को गिरफ्तार किया है। जिन तस्करों को गिरफ्तार किया है उसमें प्रशांत कुमार लीमा पिता नबीन लीमा उम्र 30 वर्ष निवासी मानिकपुर थाना मोहना जिला गजपति ओडिशा, चितरंजन पाइक पिता जुधिष्ठिर पाइक उम्र 29 वर्ष निवासी चंन्द्रगिरि थाना मोहना जिला गजपति ओडिशा, तरंग राणा पिता गजपति राणा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चौरा थाना सिनापाली जिला नुवापाडा ओडिशा शामिल है।
GRP के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जेआर ठाकुर, के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर ट्रेनो में अवैध रुप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक कार्रवाई करने के प्राप्त निर्देश पालन में जीआरपी रायपुर द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी।
जिसमें दिनांक 10.04.24 एन्टी क्राइम जीआरपी के साथ चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 बिलासपुर छोर ओव्हर ब्रिज के नीच रेल्वे स्टेशन रायपुर में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से ट्रेन नं 12146 पुरी एलटीटी सुपरफास्ट से लेकर आये आए थे। इन आरोपियों के पास से कुल वजन 79 किलो गांजा जब्त किए है।