34 वा यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रक्तदान सहित विविध आयोजन
कवर्धा। 34 वा राष्ट्रीय यातायात सड़क माह के अंतर्गत जागरूकता के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी यातायात प्रभारी के मार्गदर्शन में सामूहिक रूप से लोगों को जागरूकता करने एवं रोड एक्सीडेंट से बचने हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस विभाग एवं स्वामी विवेकानंद अकैडमी के बच्चों द्वारा 10 पुरुष 5 बालिका द्वारा रक्तदान किया गया
टोटल 15 लोगो द्वारा रक्तदान किया गया यह कार्यक्रम में दुखहरन साहू, प्रआ राजेश गौतम प्र आ महेंद्र चंद्रवंशी आ .रवि मानिकपुरी ,बिरबल यादव, पिंटू देवंगान आकाश दुबे,दिव्या बंजारे, सावित्री चेलक,रीना वर्मा, पालेश्वर,आ.कृष्णा साहु लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।