लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, चुनाव से ठीक 3 दिन पहले नक्सलियों ने लगाया बैनर पोस्टर, लिखी ये बात
दंतेवाड़ा । लोकसभा चुनाव से ठीक 3 दिन पहले नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हुए बैनर पोस्टर लगाया है। नक्सलियों ने जिले के पाहुरनार, छोटे करका, चेरपाल, तुमरीगुंडा में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं. यहां नक्सलियों ने आधी रात गांव के स्कूल समेत अन्य क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाए हैं. फिलहाल बारसूर पुलिस बैनर पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है.
नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर लोगों से वोट नहीं देने की अपील की है.और क्षेत्रों के भाजपा नेताओं से भी नक्सलियों ने अपील किया है क्षेत्रों में चुनाव प्रचार मत करो, अगर चुनाव प्रचार करते हैं तो उन्हें भी बीजापुर जिले के तिरुपति कटला और कैलाश नाग की तरह मौत का सजा देने का बैनर लगा रखा है।नक्सलियों के द्वारा किए गए इस बैनर पोस्टरबाजी से लोकतंत्र के महापर्व में आतंक और भय का माहौल खड़ा करने की कोशिश की जा रही है.