कवर्धा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को सुविधाएं प्रदान की गई है। कबीरधाम जिले के नगर पंचायत बोड़ला निवासी 85 वर्ष की महिला श्रीमती केशरी गुप्ता ने घर पर बैठकर मतदान किया। उन्होंने जिलेवासियों को शत प्रतिशत मतदान करने भी अपील की। भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसे दृष्टिगत करते हुए ऐसे वोटर्स को आयोग द्वारा डोर-टू-डोर वोटिंग की सुविधा प्रदान करते हुए डाक मतपत्र से मतदान आज से किया जा रहा है।
श्रीमती केशरी गुप्ता ने अपने घर पर ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जब उनके घर में निर्वाचन कराने मतदान दल पहुंचा तो चर्चा का विषय बना रहा। उन्होने चर्चा करते हुए बताया कि घर बैठे मतदान करने का यह उनका जीवन का सुखद पल था। मतदान करने के बाद उस बुजुर्ग महिला ने जिलेवासियों से आगामी 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की है। इस बार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सुविधा मिलने से 85 वर्ष से ऊपर और 40 प्रतिशत से उपर दिव्यांग जनों को बहुत राहत और सुविधा मिल रही है। मतदान की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है।