रायपुर। चैत्र नवरात्रि के मौके पर राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शनों के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने डोंगरगढ़ में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की अतिरिक्त सुविधा दी है।
नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में मेले का आयोजन सालों से किया जा रहा है। मंदिर दर्शन के साथ मेला जाने वालों के लिए रेलवे प्रशासन ने एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ और रायपुर तक अस्थायी विस्तार किया है। साथ ही कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है।
इन ट्रेनों का डोंगरगढ़ में होगा ठहराव
ट्रेन का नाम डोंगरगढ़ पहुंचने का समय छूटने का समय
बिलासपुर-भगत की कोठी 21.56 21.58
भगत की कोठी 05.55 05.57
बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 21.56 21.58
बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 05.55 05.57
बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12.19 12.21
चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 10.33 10.35
बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 14.41 14.43
पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस 12.15 12.17
मेमू रायपुर तक विस्तारित
रेलवे प्रशासन द्वारा इन ट्रेनों के अलावा ट्रेन नंबर 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित किया जा रहा है।
सारनाथ एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच
एक अन्य जानकारी के अनुसार दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की स्थायी सुविधा 4 अप्रैल 2024 से दी जा रही है।