आज महाअष्टमी पर बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल के द्वारा महाप्रसादी वितरण का आयोजन, सभी से किया आग्रह…
कवर्धा। बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा पिछले 3 वर्षों से बड़े-बड़े भक्ति भक्तिमय आयोजन कराते आ रहे हैं। और आज दुर्गाअष्टमी के पर्व पर महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखे है।
समिति के द्वारा पिछले 3 वर्षों से महाशिवरात्रि में उज्जैन की तर्ज पर बाबा श्री महाकाल महागौरी की भव्य बारात निकाली जा रही है। जिसमें जिला सहित प्रदेश के लोग बारात में सम्मिलित होते है। हाल ही में महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य भगवान महाकाल महागौरी की बारात देखने को मिला था।
इसी समिति के द्वारा इस वर्ष आज दुर्गाअष्टमी के पावन पर्व पर शाम 7 बजे से विधानसभा कार्यालय के सामने महाप्रसादी वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। आयोजक समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओं और भक्तों से आग्रह किया है कि नवरात्र के पावन पर्व में दुर्गाअष्टमी महाप्रसादी प्रसाद ग्रहण कर उन्हें अनुग्रहित करें।