आप प्रत्याशी ‘राजा खड्गराज सिंह’ ने जनसंपर्क में झोंकी ताकत, रानी आकंक्षा सिंह जनता से जुड़ने लगातार कर रहे डोर-टू-डोर प्रचार

कवर्धा। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आगामी माह 07 नवंबर को मतदान होना है। प्रचार-प्रसार के लिये प्रत्याशियों के पास गिनती के ही दिन शेष हैं। ऐसे में विधायक प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क बनाए हुए हैं। इसी तारतम्य में आप प्रत्याशी राजा गड्गराज सिंह भी सघन प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं।
प्रचार प्रसार की कड़ी में आप आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह के पक्ष में रानी आकंक्षा सिंह कवर्धा नगर के
समस्त वार्डो का भ्रमण कर लोगो से शिक्षा, स्वास्थ्य और उन्नति के लिए झाड़ू छाप में मतदान करने की अपील कर रहे है।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने भारी संख्या में रानी आकंक्षा सिंह के साथ नगर भ्रमण करते हुए लोगो के घरो, मोहल्लो तक पहुँच रहें है। लोग अपने घर रानी आकंक्षा सिंह को देखकर फूल हार और नरियल भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत करते नजर आ रहे है।