बिलासपुर। आखिरकार मामला शांत होने के बाद तारबाहर पुलिस ने एक माह बाद पुराने बस स्टैंड में थानेदार की मौजूदगी में पुलिस को थप्पड़ मारने वाले आरोपी आदतन बदमाश को शासकीय कार्य मे व्यवधान के मामले में गिरफ्तार कर उसके अपराधों की कुंडली जारी कर दी है।’
गिरफ्तार आरोपी सरकंडा जबड़ापारा का 26 वर्षीय आशीष पिता देवेन्द्र सिसोदिया है। जिसने गत 13 अप्रैल की शाम पेट्रोलिंग पुलिस पर पुराना बस स्टैंड में थप्पड़ बरसाया था।
बताया जाता है कि पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक ने पुराण बस स्टैंड शराब भट्टी परिसर में खड़े कार चालक को तमाचा जड़ा तो उसने आरक्षक को पीट डाला। पुलिस अब फरार आरोपी आशीष को गिरफ्तार करना और उसके अपराधों की फेहरिस्त गिना रही है। जिसके मुताबिक आरोपी आशीष को आदतन बदमाश बता उसका अपराधिक रिकार्ड बताया जा रहा, उसके खिलाफ थाना तारबाहर में धारा 341,294, 506, 323, 327, 427, 34 सिटी कोतवाली में धारा 147, 294, 323, 327 और थाना तारबाहर में धारा 186,353 और 107, 116 ( 3 ) का मामला दर्ज है।