रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में स्थित बिजली कंपनी CSPDCL के मुख्य गोडाउन में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं इस पूरे मामले की जांच करने के लिए सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर CSPDCL के महाप्रबंधक पीके कश्यप ने 6 अधिकारियों की हाई लेवल जांच कमेटी बनाई है।
यह कमेटी एक सप्ताह में 5 बिन्दुओं पर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। शनिवार को गोडाउन में लगी आग से प्रभावित 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपए मुआवजा राशि दी गई है।
इन 5 बिंदुओं पर होगी जांच
आग लगने के कारणों के संबंध में।
दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी / एजेंसी के संबंध में।
दुर्घटना से कंपनी को वित्तीय और भौतिक रूप से हुई क्षति के संबंध में।
भंडार गृह के संचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में सुझाव।
भविष्य में इस प्रकार की अन्य दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सुझाव।
ये अधिकारी करेंगे जांच