छत्तीसगढ़

अब सुकमा जिले के ग्रामीण भी आधुनिकता की दौर में… सोलर TV, होम-लाइट लगने से दिनचर्या में आ रहा बदलाव

सुकमा। जिले के सिलगेर के जनप्रनिधियों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से वर्चुअली बातचीत की। उन्होंने सिलगेर, टेकलगुड़ा, पुवर्ती, सुरपनगुड़ा जैसे अतिसंवेदनशील अंदरूनी और पंहुचविहीन गांवों के युवाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से संवाद के लिए रायपुर भ्रमण किया। मुख्यमंत्री के सामने युवाओं ने सोलर होम लाइट और टीवी की मांग की थी। जिसके बाद राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग ने तुरंत पहल करते हुए ग्राम सिलगेर में 15 होम लाइट की स्थापना कर विद्युतीकरण का काम किया है।

 

 

हर परिवार को दिया गया लाइट, पखा और मोबाइल चार्जर
ग्रामवासियों के हर परिवार को 5 एलईडी लाइट, एक पंखा और मोबाइल चार्जिंग दी गई। इसके अलावा ग्राम सिलगेर के इत्तापारा आंगनबाड़ी-2, पटेलपारा आंगनबाड़ी-1 में सौर संयंत्र क्षमता 600 वॉट सहित टीवी लगवाया गया है।

अब सिलगेर के ग्रामीण भी आधुनिकता की दौर में
जहां ग्रामीण देश दुनिया की खबर, मनोरंजन और मुख्य धारा की जानकारी से दिनचर्या में बदलाव ला रहे हैं। अब सिलगेर के ग्रामीण भी आधुनिकता की दौर में हैं। साथ ही गांव में रहने वाले परिवार के बच्चों को सोलर होम लाइट के माध्यम से पढ़ाई करने और अन्य कामों में सहायता भी मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×