Uncategorizedकवर्धा

नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने यूथ क्लब सौजन्य वाटर कूलर,आरओ का किया उद्घाटन

अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है, आज यूथ क्लब के द्वारा वाटर कूलर लगाया गया है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों व भवन के आसपास स्कूल के विद्यार्थियों को गर्मी में ठंडा व शुद्ध जल मिल सकेगा।

कवर्धा।यूथ क्लब भवन परिसर में रोड किनारे यूथ क्लब के सौजन्य से लगवाए वाटर कूलर और आरओ का उद्घाटन कवर्धा नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने किया।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूथ क्लब के सभी सदस्य रिस्ते में लगभग मेरे चाचा और भैया है। हाल ही में मेरे जन्मदिन के अवसर पर भी आप लोग कार्यक्रम रखे थे और आज मेरे विवाह के वर्षगांठ पर आप लोगों ने कार्यक्रम रखे हैं,आप लोगों ने बधाई शुभकामनाएं मुझे प्रेषित किया जिसके लिए आप सभी को मैं प्रणाम करता हूं साधुवाद करता हूं।

जब मैं यूथ क्लब आता था किसी भी कार्यक्रम में चाहे वह किसी की शादी हो या और अन्य कोई कार्यक्रम हो । मैंने संजू चाचा और बलवीर चाचा को कहा था की यूथ क्लब जो है जैसा नाम है वैसा मूर्त में नहीं दिख रहा है। इसमें थोड़ा मेहनत करनी है जिसके बाद आज वहां काम पुरा दिख रहा है। आज यूथ क्लब भवन चकचौंध ,चकाचक लग रहा हैं।

इस भवन के लिए कम परिस्थिति के लोग लाइन लगाए रहते हैं और सभी इस भवन में कार्यक्रम करते हैं। लोगों को ऐसा लगता है कि जैसे हम लोग भी जी श्याम पैलेस,नारायणी होटल जैसे भवन मिला है। बहुत अच्छी बात है कि यूथ क्लब भवन नो लॉस नो प्रॉफिट में संचालन हो रहा हैं।

उन्होंने आगे कहा, आज यूथ क्लब जो जन सहयोग नेत्रदान, विकलांग शिविर, धार्मिक ,समाजसेवा जैसे कार्यक्रम लगतार कर रहे है जिसके लिए मैं उन्हें दिल से साधुवाद ज्ञापित करता हूं। और मैं वचन देता हूं कि आप लोगों को मुझसे जिस प्रकार से सहयोग की अपेक्षा होगी करबद्ध रहूंगा, नगर पालिका हमेशा आप लोगों के साथ है।इस दौरान उन्होंने युथ यूथ क्लब परिवार को धन्यवाद दिया।

यूथ क्लब के अध्यक्ष बलवीर सिंह खनूजा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युथ क्लब की स्थापना सन् 1975 हुई थी। प्रारंभ में क्रिकेट क्लब तक सीमित थे।
कुछ साल बाद नगर के युवा जुड़ते गए और हमारा कार्यक्षेत्र बढ़ता गया फिर हम लोगों ने समाज सेवा का संकल्प लेकर नेत्र दान शिविर, विकलांग सहायता शिविर का आयोजन कराते रहे। उस समय शासन का कोई योजना नहीं रहती थी ऐसे टाइम में हमारी संस्था स्कूल में पढ़ने वाले निर्धन विद्यार्थियों को कापी, पुस्तक साला गणवेश स्कुल फिस का सहयोग करते आए हैं। समय-समय पर और भी मदद करते थे। संस्था को सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिला।

हमारे संस्था यूथ क्लब के बारे में आप लोगों को बता दूं कि जब से संस्था का शुरुआत हुआ है तब से संस्था के सदस्य के अलावा बाहर के किसी भी व्यक्ति से चंदा नहीं लिए हैं। आज 48 साल हो रहा है संस्था को संस्था ने माकेर्ट से किसी तरह चंदा नही लिए है।
सभी जनसहयोग कार्य संस्था के द्वारा ही किया जा रहा है। जब छत्तीसगढ़ का स्थापना नही हुआ था उसके पहले से हमारी संस्था छत्तीसगढ़ क्रिकेट मैच, बालीबाल, कबड्डी प्रतियोगिता से अपनी पहचान बनाई है।जो निरंतर आज तक बनी हुई है। जो आप लोगों का ही आशिर्वाद है।

कार्यक्रम के समापन के पहले नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के विवाह के वर्षगांठ पर संस्था के सदस्यों के द्वारा केक कट कर सेलिब्रेट किया।

इस अवसर पर एल्डरमैन दलजीत सिंह पाहुजा, सभापति सुनील साहू ,रवेल सिंह,धनसुख पटेल ,संजय देसाई ,प्रफुल्ल श्रीवास्तव,अजय गुप्ता ,सुद्दु तिवारी,किरण श्रीवास्तव,प्रशांत पारख़ गुरुजीत खनूजा,प्रमोद नाहटा ,अजय कमल ,जसवंत सिंह, अमरजीत छाबड़ा,कमलेश मिश्रा,मंजीत बैरागी,प्रीतम चावला,प्रमोद लूनिया,राजेंद्र सलूजा,अभय जैन,संजयतिवारी,संतोष कोचर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×