कवर्धाछत्तीसगढ़महिलायुवा

“अक्षय तृतीया” के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने प्याऊ घर का किया शुभारंभ

राहगीरों को प्रतिदिन गुड और शुध्द शीतल जल पिलाया जयेगा 

कवर्धा । जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना-चौकी परिसर के सामने आज “अक्षय तृतीया” के शुभ दिन पर मिट्टी के घड़े में शुद्ध पेयजल भरकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर, राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु प्याऊ घर का शुभारंभ करने निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में आज स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने, न्यू पुलिस लाइन जोराताल पुलिस चेक पोस्ट के सामने, समनापुर पुलिस चेक पोस्ट के सामने, एकता चौक यातायात शाखा के सामने, लोहारा रोड बाईपास पुलिस चेक पोस्ट के सामने, बढ़ते गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने हेतु प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया, तथा रास्ते से गुजरने वाले आम जनों को पुलिस कप्तान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गुड़ खिलाकर मटके का शुद्ध ठंडा पानी पिलाया गया।

उपस्थित समस्त आम जनों एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस कप्तान के द्वारा अपने अपने घरों के सामने बाल्टी- बड़े डब्बे में बेजुबान जानवरों के लिए पानी रखने तथा पेड़ों में छोटे डिब्बे में पानी भरकर पक्षियों के लिए लगाने कहा गया। यह भी जानकारी दिया गया, कि अक्षय तृतीया तिथि स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त मानी गई है। इस दिन कोई भी शुभ मांगलिक कार्य किया जाता है। अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है, अक्षय अर्थात जिसका कभी क्षय नहीं हो, माना जाता है, इस दिन जो भी अच्छे कार्य किए जाते हैं, उनका कभी क्षय नहीं होता है। यही वजह है, कि ज्यादातर शुभ कार्यों का आरंभ इसी दिन होता है। कहते हुए यह भी जानकारी दिया गया कि पुलिस प्याऊ घर में प्रतिदिन आम जनों एवं सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के लिए शुद्ध गुड़ एवं मटके का शुद्ध जल की व्यवस्था की गई है। जिसे पुलिस के प्रत्येक अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति देकर सुचारू रूप से प्याऊ घर का संचालन किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक  कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  संजय ध्रुव, एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी तथा अधिक संख्या में राहगीर आम महिला पुरुष उपस्थित रहे।

जिले के समस्त थाना, कोतवाली, चौकी बाजार चारभाटा, थाना सहसपुर लोहारा, थाना पिपरिया, चोकी दशरंगपूर, थाना बोड़ला, चौकी पौड़ी, थाना पंडरिया, थाना पांडातराई, थाना कुकदुर, थाना कुंडा, चौकी दमापुर, थाना चिल्फी, थाना रेंगाखार, थाना तरेगांव जंगल परिसर के सामने पुलिस प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना -चौकी प्रभारियों को पूर्व में ही निर्देश देते हुए कहा गया था। कि अक्षय तृतीया के दिन जल भरकर मटक रखने का विशेष महत्व होता है। इस दिन यदि प्यासे को पानी पिलाया जाये तो इससे आपको कई गुना दान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है। इसलिए आप सभी अक्षय तृतीया के दिन निर्धारित समय पर राहगीरों के लिए मटके का शुद्ध जल एवं गुड की व्यवस्था करें। जो पूरे ग्रीष्म काल में आम जनों एवं राहगीरों को उपलब्ध होता रहे। पुलिस कप्तान के निर्देश पर कबीरधाम जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीयो के द्वारा अपने-अपने थाना चौकी परिसर के सामने विधि विधान से मिट्टी के जल से भरे घड़े का पूजा कर आम जनों को मटके का शुद्ध जल व गुड़ खिलाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×