
कवर्धा। भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कवर्धा के अमित लॉज SBI ATM के CISS केयर टेकर अनिल अहिरे एवं देवेंद्र राजपूत ने अपने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक कमलेश चंद्रवंशी के द्वारा स्टेट बैंक ATM से 2 अप्रैल 2023 को 5000 रुपए निकाले गए चूंकि atm से निकलने गए कमलेश चंद्रवंशी को कुछ समझ नहीं आया कि 5000 उसके खाते से राशि आहरित हो रह है और वह बिना पैसा लिए एटीएम से बाहर निकल गए बाद में ATM से पैसा निकला देखकर SBI ATM CISS केयर टेकर अनिल अहिरे एवं देवेंद्र राजपूत ने अपने ईमानदारी का परिचय देते हुए तुरंत निर्णय लिया और एटीएम से निकला हुआ 5000 की राशि को लेकर भारतीय स्टेट बैंक शाखा कवर्धा के शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे एवं पूरी बात बताई जिससे शाखा प्रबंधक इस सराहनीय कार्य से अत्यंत खुश हुए और तत्पश्चात उसने इस निष्ठा पूर्वक इमानदारी कार्य शैली की प्रशंसा की उसके पश्चात शाखा प्रबंधक नरसिंह रामटेके द्वारा तीव्र गति से जांच कर पता लगाया है कि यह ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा कवर्धा का ही ग्राहक है फिर बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच शाखा प्रबंधक से बात कर ग्राहक कमलेश चंद्रवंशी को तुरंत सूचित किया गया तथा उसके 5000 को नियम अनुसार ग्राहक के खाते में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वापस सुपूर्द किया गया।
अतः वह एक ATM के होनहार CISS केयर टेकर अनिल अहिरे के द्वारा जो कि वह गरीबी परिस्थिति में रहते हुए एवं एटीएम के कम वेतन के बीच में काम करते हुए भी ऐसे समय और परिस्थिति में अपने ईमानदारी एवं मानवता का परिचय देते हुए सम्मानीय एवं सराहनीय कार्य किया ऐसे व्यक्ति की संस्था द्वारा इज्जत एवं सम्मानित करनी चाहिए ताकि इसको देख कर बाकी लोग भी ईमानदारी के प्रति मानवता का मिसाल कायम करते रहें । CISS टीम के फील्ड ऑफिसर प्रहलाद लहरे ने सबाशी देकर सम्मानित करने को कंपनी से बात की और सभी को ईमानदारी और मानवता से काम करने का आग्रह किया।