कवर्धा। पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.अभिषेक पल्लव जिला कबीरधाम (छ.ग.) के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री, परिवहन व नशीली दवाईयां विक्रय करने वाले असामाजिक तत्वों के उपर उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अति.पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी के कुशल मार्ग निर्देशन पर थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम तैयार कर मुखबीर के द्वारा बताये गये सुचना पर ग्राम झलमला मे आरोपी विनोद चन्द्रवंशी अपने घर के सामने अपने कब्जे मे रखकर बिक्री करने के नियत से कच्ची महुआ शराब रखा है कि सुचना तस्दीक पर थाना क्षेत्रांतर्गत टीम रवाना किया गया था जो ग्राम झलमला मे आरोपी के घर सामने एक प्लास्टिक के बोरी मे कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखा था जिसे आरोपी विनोद चन्द्रवंशी पिता दउवा चन्द्रवंशी उम्र 34 साल साकिन झलमला थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) के कब्जे से कच्ची महुआ शराब कुल 5.500 बल्क लीटर किमती करीबन 1595 रूपये को जप्त कर मौके मे आबकारी एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही करते हुए समक्ष गवाहन के जप्त किया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरप्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया ।
उक्त कार्यवाही में थाना पिपरिया से निरीक्षक सुदर्शन सिंह ध्रुव, सउनि बीरबल वर्मा, आर.हेमंत शर्मा, आर.राजकुमार साहु, आर.-मनोज टण्डन, का सराहनीय योगदान रहा है।