कवर्धा। थाना पंडरिया पुलिस को मुखबिर सूचना मिली, कि एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल से अवैघ शराब का परिवहन करते आ रहा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर थाना प्रभारी पंडरिया को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, मुखबीर सूचना आधार पर भट्ठा महराज के किराना दुकान के सामने पंडरिया पास पहुचकर रेड कार्यवाही किया गया।
रेड कार्यवाही में आरोपी ओमप्रकाश ऊर्फ सोनू साहू पिता अर्जुन साहू उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नं.12 बैरागपारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छ.ग. को पकडा गया जिसके कब्जे से 33 पौवा देशी प्लेन मदिरा (कुल 5.940 बल्क लीटर)बरामद हुआ आरोपी से उक्त शराब रखने,परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. ज्ञान सिंह कोरेटी, आरक्षक बेचैन यादव,भुनेश्वर कौशिक, अजय यादव, का सराहनीय योगदान रहा।