कवर्धाक्राइम

घर को सुना देखकर गैस सिलेंडर किया चोरी बैजलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कवर्धा आरोपी द्वारा घर को सुन सान देखकर घर में रखे गैस सिलेंडर को अपने मोटर सायकल में बांधकर चोरी कर ले गया था। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर आरोपी चोर के विषय में आवश्यक जानकारी एकत्र कर पता तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान संदेही रामकुमार बंजारे पिता नगरपाल बंजारे ग्राम लिम्हईपुर थाना पंडरिया से पूछताछ करने पर स्वीकार किया गया कि घटना दिनांक को बिगरहापारा बैजलपुर से सुन सान देखकर घर में रखे सिलेन्डर गैस टंकी को अपने मोटर सायकल में बांधकर चोरी कर ले गया था। जिसपर चौकी बैजलपुर थाना बोडला में अपराध क्रमांक 170/2023 धारा 454,380 भादवि दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में चौकी बैजलपुर प्रभारी उप.निरीक्षक विमल कुमार लवनिया के कुशल नेतृत्व में चौकी बैजलपुर पुलिस टीम से सहायक उप.निरीक्षक संकर दास टण्डन, प्रधान आर.174 रमेश कश्यप, आर.639 संजीव वैश्णव, का विषेश योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×