रायपुर। राजधानी के तिल्दा इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक और एक नाबालिक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल हो गया। दोनों के शव पंखे से लटका मिला।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है। जहां एक नाबालिग युवती और एक युवक का शव कमरे में पंखे से लटकते मिला है। बाताया जा रहा है कि दोनों को मिलता देख परिजनों ने दोनों को कमरे में बंद कर दिया जिसके बाद दोनों ने खौफनाक कदम उठाया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को नीचे उतारकर पीएम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। शरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के शरीर पर चोट के निशान है। पुलिस क आलाधिकारी समेत FSL की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।