बेमेतरा पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर कि 10हजार ईनाम की घोषणा पढ़ें खबर…
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट क्षेत्र में मृतक के आरोपियों को पकड़ने के संबंध में बेमेतरा पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपियों की पता बताने वाले को 10 हजार इनाम घोषित किया है।
बता दे कि बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट क्षेत्र में मृतक रहीम मोहम्मद एवं ईदुल मोहम्मद साकिनान बिरनपुर शक्तिघाट की अज्ञात आरोपी द्वारा की गई हत्या से संबंधित थाना साजा के अपराध कमांक 92 / 2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रहीं हैं । अपराध पंजीयन के पश्चात् अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के सार्थक प्रयास के बावजूद अभी तक आरोपियों के संबंध में कोई माकूल सूचना प्राप्त नहीं हो सकी है ।
मै आई कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा कमांक 80 (ए) में निहित प्रावधानों के अनुसार घोषणा करता हूँ कि उपरोक्त प्रकरण के अज्ञात अरोपियों के संबंध में जो कोई व्यक्ति किसी प्रकार से ऐसी कोई सूचना -जानकारी देगा जिसके आधार पर उपरोक्त घटना में शामिल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी – गिरफ्तारी हो सकेगी, ऐसी सूचना देने वाली व्यक्ति को 10,000/- (दस हजार रूपये ) की नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा । सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गुप्त रखा जायेगा, पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा का निर्णय अंतिम होगा।
- देखे आदेश की कापी