राजनीति
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम पहुंचेंगे रायपुर, कल कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे ‘मन की बात’, डोंगरगढ़,पंडरिया, चंद्रपुर विधानसभा में सभा को करेंगे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा आज शाम रायपुर पहुंचेंगे। वे छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ चुनावी चर्चा के बाद रात को विश्राम करेंगे और फिर कल विभिन्न आम सभाओं में सम्मिलित होंगे।
जानकारी के मुताबिक; जेपी नड्डा कल रायपुर के डूमरतराई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवाद का कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे। इसके बाद तीन अलग-अलग विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार; जेपी नड्डा पहले डोंगरगढ़ फिर पंडरिया और उसके बाद चंद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे।