
कवर्धा। जिला भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया,जिसमे
जिलाध्यक्ष भाजपा अनिल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ
राष्ट्रीय अध्यक्ष के.लक्ष्मण व प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा के निर्देशानुसार व प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा अम्बिका चंद्रवंशी के विशेष उपस्थिति में,प्रदेश मंत्री ओबीसी व जिला कबीरधाम प्रभारी होरीलाल सिन्हा की उपस्थिति में व भाजपा अतिथियों के गरिमामयी उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शरुआत माँ भारती के फ़ोटो चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजा अर्चना के बाद सभी अतिथियों का स्वागत पश्चात,आगामी कार्ययोजना को लेकर के स्वागत उद्बोधन के रूप में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ,जिला कबीरधाम के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश कौशिक ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 06 अप्रैल से 14 अप्रैल तक गांव गांव चलो, घर घर चलो अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम की विशेष मार्गदर्शन व रूप रेखा तैयार करने हेतु विशेष बैठक आयोजित किया गया हैं ,साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पत्रक व पोस्टर के माध्यम से गाँव गाँव, व घर घर एवं जन जन तक पंहुचाने की जिम्मेदारी हम सभी भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं की हैं।
तत्पश्चात प्रदेश उपाध्यक्ष व दुर्ग संभाग प्रभारी अम्बिका चंद्रवंशी ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकरके एवं पूरे भारत देश व राज्यों में बहुतायत ओबीसी समाज की संख्या लगभग 80 प्रतिशत हैं। बावजूद पूर्व में सम्मान नही दिया जाता था, लेकिन आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में 27 % लागू करते हुए 27 केबिनेट मंत्री पद से नवाजा गया है। हम राज्य सरकार से भी माँग करते हैं कि ओबीसी समाज को संवैधानिक अधिकार प्राप्त हो। जिला कबीरधाम प्रभारी व प्रदेश मंत्री होरीलाल सिन्हा जी ने बैठक में उपस्थित हुए सभी का परिचय प्राप्त कर अपने ओजस्वी वक्तव्यों में कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिये गए सभी कार्यों का बहुत ही प्रभावी ढंग से क्रियांवयन करने में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कबीरधाम अग्रणी भूमिका निभाई है। वर्तमान में जो कार्यक्रम तय हुआ है उसके अनुरूप,पार्टी की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर,दिनांक 06 अप्रैल से 14 अप्रैल तक *गाँव गाँव चलो, घर घर चलो अभियान कार्यक्रम अंतर्गत जिम्मेदारी सौंपी गई हैं इसका भी प्रभावी ढंग से कार्य करने होंगे। केंद्र सरकार की एक एक लाभकारी योजनाओं को जन जन तक पंहुचाने हैं। और बताना भी हैं । साथ ही राज्य के मिठलबरा भूपेश बघेल सरकार के नाकामी को भी बताना है। प्रभारी व सभी उपस्थित पदाधिकारीयों के द्वारा पत्रक का विमोचन कर मार्गदर्शन दिया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. नारायण साहू जिला महामंत्री भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा किया गया और अंत मे जिला उपाध्यक्ष लालाराम साहू द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा कर सम्पन्न किया गया है।
बैठक में सभी प्रदेश, जिला,पदाधिकारी गण व मोर्चा 14 मंडल,अध्यक्ष/महामंत्री गण एवं अन्य सभी कार्यकर्ता गण की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ ।