छत्तीसगढ़राजनीति

भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता नंद कुमार साय मिलाया कांग्रेस से हाथ,पार्टी में शामिल

रायपुर। भाजपा पार्टी से चार दशक का रिश्ता तोड़ दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व सांसद नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल और पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश किया। रविवार को नंद कुमार साय ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दिया था, जो कि भाजपा के लिए किसी.

नंद कुमार साय ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए लिखा था कि मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरी गरिमा को लगातार ठेस पहुंचाई जा रही है, जिससे मैं आहत महसूस कर रहा हूं।

ये नेता रहे मौजूद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री अनिला भेड़िया सहित दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में प्रवेश किया है।

 

नंदकुमार साय साल 1977 में पहली बार मध्य प्रदेश की तपकरा सीट (अब जशपुर जिला) से जनता पार्टी के विधायक चुने गए थे. साल 1980 में BJP रायगढ़ जिला इकाई के प्रमुख बने. 1985 में एक बार फिर तपकरा से BJP विधायक चुने गए.

1989, 1996 और 2004 में रायगढ़ से लोकसभा सदस्य, 2009 और 2010 में भी राज्यसभा सदस्य चुने गए. 1997 से 2000 तक मध्य प्रदेश BJP अध्यक्ष रहे. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहले नेता प्रतिपक्ष बने. 2003 से 2005 तक छत्तीसगढ़ के BJP प्रदेश अध्यक्ष रहे. 2017 में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) के अध्यक्ष बने. अब वे भाजपा के साथ अपने सभी पदों से इतिफा दे दिए है और कांग्रेस में शामिल हो गए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×