
कवर्धा । कांग्रेस में बीते दिनों से सदस्यता जारी है इस बीच डॉक्टर रमन सिंह के बहोद ही करीबी रहे भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व पूर्व प्रांताध्यक्ष मानिकपुरी पनिका समाज स्वर्गीय जनक दास मानिकपुरी के ज्येष्ठ पुत्र रोशन मानिकपुरी (बघेल) ने मोहम्मद अक़बर भाई के विकास कार्यों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस पार्टी पार्टी में सदस्यता ग्रहण किया है। रोशन मानिकपुरी ने काग्रेंस पार्टी में निष्ठा और ईमानदारी से कांग्रेस के प्रति काम करने की बात कही है। रोशन ने कांग्रेस का दामन थामकर पंजा छाप जिंदाबाद के नारे के साथ कांग्रेस प्रवेश हुआ है।