छत्तीसगढ़
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने दाखिल किया नामांकन
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी सोमवार यानी आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं। रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल ने पर्चा भर दिया है, वहीं राजनंदगांव लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू और सरगुजा लोकसभा सीट से शशि सिंह पर्चा भरेंगी।
भाजपा ने दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी भाजपा विधायकों को 4-4 हजार लोगों की भीड़ लाने का टारगेट दिया है। कुछ ऐसा ही टारगेट कांग्रेस को भी दिया गया है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ सुनील सोनी और विधायक मोती लाल साहू भी मौजूद रहे।