छत्तीसगढ़

बिजापुर में फिर जवानों को मिली सफलता, 5 नक्सलियों को जिंदा पकड़ा… कब्जे से विस्फोटक भी हुए बरामद

बिजापुर। जिले के गंगालूर थाना इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों को एक और बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने कोरचोली- डुवल लेण्ड्रा के जंगलों में सर्चिंग के दौरान विस्फोटक के साथ 3 नक्सलियों को गिरुफ्तार किया है। जबकि वापसी के दौरान दो फरार नक्सली बुरजी से जवानों के हत्थे चढ़े हैं।

 

जानकारी के अनुसार; जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 04/04/2024 को थाना गंगालूर, कोबरा 210 एवं केरिपु 85वी वाहिनी की संयुक्त टीम कोरचोली, डुवल लेण्ड्रा की ओर सर्चिंग पर निकली थी। अभियान के दौरान कोरचोली- लेण्ड्रा के जंगल से 03 संदिग्ध पुलिसपार्टी को देखकर लुकते छिपते भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे संयुक्त पाटी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके कब्जे से विस्फोटक, बैटरी, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया है। गिरफ्तार हुए नक्सलियों में सुदरू कुंजाम, उम्र 24 वर्ष, आयती पूनेम उम्र 23, मालती कुंजाम उम्र 22 शामिल है।

पुलिस ने जानकारी दी है कि इस अभियान से लौटने के दौरान बुरजी से 2 फरार नक्सलियों को भी पकड़ा गया। इसमें आयतु पूनेम उम्र 35 वर्ष, एनकु पूनेम उम्र 25 वर्ष शामिल है। पकडे गये फरार नक्सली आयतु पूनेम के विरूद्ध 2 स्थाई वारंट एवं एनकू पूनेम के विरूद्ध 1 स्थाई वारंट थाना गंगालूर में लंबित है। इनके खिलाफ गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×