कवर्धाराजनीति

भाजपा का कुरचित षड्यंत्र फेल,वीरेंद्र जांगड़े का निलंबन हुआ रद्द, आकाश शर्मा ने जारी किया आदेश

भारतीय जानता पार्टी समर्थित ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के कुरचित षड्यंत्र.

रायपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने निलंबन रद्द करने का एक आदेश जारी किया है। आदेश जारी करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की कवर्धा ज़िला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष वीरेंद्र जांगड़े को लेकर सोशल मीडिया मे चल रहे आरोपो पर संगठन द्वारा कार्यवाही की गई थी,
जिसमें सगंठन ने गत दिवस त्वरित फैसला लेते हुए निलंबन की कार्यवाही कि और जांच टीम भी गठित कर दी गई थी ताकि पूरे मामले में संगठन के पदाधिकारी की भूमिका एवं अन्य चीज़े स्पष्ट हो जाए
जांच समिति द्वारा सोशल मीडिया मे डाली गई वीडियो और जांच समिति को जांच उपरांत प्राप्त वीडियो दोनो को क्रमशः बारीकी से जांच गया है,
साथ ही किए गए निष्काशन की कार्यवाही के उपरांत युवा कांग्रेस के प्रभारियों तथा ज़िले के पदाधिकारियों द्वारा प्राप्त पत्रो के आधार पर जाँच समिति द्वारा उक्त सभी वीडियो के जाँच उपरांत प्रदेश पदाधिकारीयों को समूचा रिपोर्ट सौंपा गया।
सौंपे गए गोपनीय रिपोर्ट मे बहुत से राजनीतिक तथ्य सामने आए मुख्य बात रही की सभी वीडियो में वीरेंद्र जाँगड़े द्वारा किसी से कोई मारपीट नहीं की गई बल्कि उनके द्वारा विवाद को सुलझाने व झगड़ा ख़त्म करने का प्रयास किया गया और वहीं कुछ विपक्ष के लोगो द्वारा संगठन को बदनाम करने के उद्देश्य से आपसी विवाद को राजनीतिक तूल देकर क्षेत्र सहित ज़िले में हमेशा की तरह फिर इस बार अशांति फैलाने की गंदी राजनीति की जा रही है इस कारणों को देखते हुए वीरेंद्र जांगड़े के ऊपर बीते दिनों किए उक्त कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है अतः वीरेंद्र जांगड़े को पुनः उनके पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया जाता है।

युवा कांग्रेस के ज़िला उपाध्यक्ष वीरेंद्र जांगड़े ने कहा की साँच को आँच कहा आती है,
मेरा मौन ही मेरे निर्दोष होने का सबसे बड़ा परिचायक था,

वीडियो में स्पष्ट था की मेरे द्वारा किसी से मारपीट नहीं की गई है बल्कि उल्टा मेरे ऊपर हमला किया गया था और मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया था जोकि भारतीय जानता पार्टी समर्थित ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के कुरचित षड्यंत्र का हिस्सा था,
अंत में मैं उन सभी साथियों का आभार व्यक्त करना चाहूँगा जिन्होंने तमाम विपरीत परिस्थितियों में मेरा साथ दिया विशेषकर नगर पालिका के सम्मानित अध्यक्ष मेरे मार्गदर्शक बड़े भैया ऋषि जी शर्मा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सदैव सहयोग करने वाले बड़े भाई बिलाल दानिश ख़ान जी तथा एनएसयूई के विधानसभा अध्यक्ष विवेक जायसवाल जिन्होंने कठिन समय मे मेरा साथ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×