कवर्धाछत्तीसगढ़

बुढादेव मन्दिर स्थापना दिवस और विश्व महिला दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कबीरधाम! बोडला! दिनाक 8 मार्च 2023 को महाशिवरात्री के पावन अवसर पर ग्राम मोहनपुर मे बुढादेव मन्दिर स्थापना दिवस और विश्व महिला दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमान कामू बैगा प्रदेश संतुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज युवा छत्तीसगढ़ रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान गोपाल खुसरो सेक्टर अध्यक्ष मोहनपुर द्वारा किया गया..

कार्यक्रम का सुभारम् मुख्य अतिथि द्वारा बुढादेव की आरती कर द्वीप प्रज्वलित कर गया, बुढादेव की आरती पश्चात् मुख्य अतिथि श्री कामू बैगा द्वारा महिलाओ के कलस् रैली को आगे बड़ाया जहाँ20 गाँव के 500 आदिवासी महिलाओ ने बड़ी उत्सुकता पूर्वक कलस् रखकर क्षेत्र के 8 गावो की भ्रमण किया. तत्पश्चात आयोजक टीम द्वारा सह समान मुख्य अतिथि श्री कामू बैगा और अतिथियों को मंचासिन कर पिला चावल की टिका लगाकर, गुलदस्ता देते हुए बच्चो की रिकार्डिंग डांस के माध्यम से स्वागत किया गया! स्वागत तत्पश्चात मुख्यतिथि श्री कामू बैगा को उद्बोधन हेतु बुलाया गया जहाँ श्री कामू बैगा द्वारा विश्व महिला दिवस को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के बुजुर्ग महिला और शिक्षित महिला को मचं पर बुलाकर नारियल भेट कर सम्मानित किया और पैर छुकर आशीर्वाद लिया.
कामू बैगा ने लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम हेतु आयोजक टीम को बधाई दिया और साथ ही विश्व महिला दिवस पर सभी महिलाओ को भी बधाई दी साथ ही कार्यक्रम मे बुलाने और सम्मान देने के लिए सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, हमे अपनी भाषा, बोली, सस्कृति और रुडी परंपरा को संजोय रखने की अवश्कता है, उन्होंने ने महिलाओ को बताया कि, सावित्री बाई जोतिबा फुले की जीवन परिचय को जानने की अवश्कता है, भारत देश की महिलाओ के लिए ज्ञान की कोई देवी हैं तो वह सावित्री बाई जोतिबा फुले हैं, साथ ही कामू बैगा ने कहा कि आदिवासी समाज को एक साथ चलने और एक साथ मिलकर लड़ने की अवश्कता है क्योकि हमारी परंपरा , और लडाई एक हैं साथ ही समाज में वकील की कमी है, समाज के युवाओं को वकालत के क्षेत्र में पड़ाई करने की अवश्कता है! उक्त कार्यक्रम मे, मुख्य अतिथि श्रीमान कामू बैगा जी,विशिष्ट अतिथि श्रीमान प्रमोद नेताम,श्रीमान गोपालसिंह खुशरो अध्यक्ष,नारायण सिंह धुर्वे उपाध्यक्ष,उनेश्वर सिंह धुर्वे कोषाध्यक्ष,रामकुमार मेरावी सचिव,धुरुवा राम नेताम कुरहा,बुधरू नेताम पंचगईहा,बिसाहु राम धुर्वे पंचगईहा,भागवत धुर्वे समाज सचिव,कवल सिंह मेरावी समाज सिपाही,देवेंद्र मरकाम बुढ़ादेव पुजारी,देवनाथ मंडावी पंडा,लोचन मंडावी,संतोष धुर्वे,दीपक मंडावी,शेरसिंह धुर्वे,सुखचंद धुर्वे,ईश्वर नेताम,राजेंद सिंह खुशरो,उकेश खुसरो,आनंद मरकाम,दुर्गेश मरकाम,बलराम नेताम,प्रभु मेरावी,मोहन मेरावी,प्रकाश धुर्वे,डोमार सिंह खुशरो,जयराम मेरावी,उत्तम मेरावी,गोविंद धुर्वे,गणेश धुर्वे,मेहतर पोर्ते,चंदन धुर्वे, सुकलु धुर्वे, रतन खुशरो,गणेश मेरावी,गौकरण नेताम,हेमसिंह मेरावी,मनोज नेताम,अनित नेताम,जोहन मरकाम, रमौतिन धुर्वे, उत्तरा नेताम,गीता धुर्वे,दुजबाई धुर्वे,धनकुवर मंडावी,गंगाबाई धुर्वे,सुशीला,सतरूपा मेरावी,जेठिया,संतोषी मेरावी, सुकवारो मेरावी,रमेसरी,सुनीता,कुमारी, हुलस बाई,मंगली,सुखमत मेरावी,इंद्राबाई,लीलाबाई,कलिता, एवं समस्त क्षेत्रवासी गण सभी समाज के उपस्थित रहे।कार्यक्रम मे उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×