बिजापुर। बीते कुछ दिनों पहले ही बीजापुर के गंगालूर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ सामने आई थी। इस एनकाउंटर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। मुठभेड़ में जवानों ने 13 हथियारबन्द माओवादियों को मर गिराया था। उनके पास से बड़े पैमाने पर हथियार, दवाइयां और दैनिक जरूरत के सामान भी बरामद हुए थे। पुलिस ने अबतक इन 13 में से 5 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली हैं वही शेष माओवादियों की पहचान की जा रही हैं।
इन सबके बीच एक बार फिर से नक्सली-पुलिस मुठभेड़ की खबर सामने आई हैं। दरअसल तेलंगाना के मुलुगु जिले की ग्रेहाउंड फ़ोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर से हड़कंप मच गया हैं। ख़बरों के मुताबिक़ यह एनकाउंटर तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुजारी कांकेर के पास जारी हैं। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के अब तक मारे जाने की खबर भी सामने आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार मौक़े से एक बार फिर से नक्सलियों के पास से एक एलएमजी यानी लाइट मशीनगन बरामद किया गया हैं, जबकि एक एके47 समेत कई दूसरे बड़े हथियार भी मिले है। वहीं बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने दी मुठभेड़ की जानकारी दी है।