छत्तीसगढ़
CG.BREAKING: नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
नरायणपुर। जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। जिसमे नक्सलियों ने कायरतापूर्ण तरीके से एक ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार, छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के तुरूसमेटा गांव के एक ग्रामीण की नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी है। मृतक ग्रामीण आत्मसमर्पित नक्सली बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।