बिलासपुर। चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरारी विकासखंड बिल्हा के व्याख्याता रमाकांत शर्मा समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरारी विकासखंड बिल्हा के व्याख्याता रमाकांत शर्मा समेत 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है, कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरारी के आरोपी शिक्षक (व्याख्याता) रमाकांत शर्मा के खिलाफ स्कूल में भी छात्राओं ने अभद्रता की शिकायत की थी।
दरअसल, भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जा रही है। एनसीआरबी दिल्ली से मिले सायबर टीप लाईन के आधार पर सायबर सेल बिलासपुर से आरोपियों के जिस आईडी से इस तरह की फोटो/वीडियों अपलोड हुई हैं। उस आईडी के आईपी एड्रेस की जानकारी इकट्ठी की गई, एवं आईपी एड्रेस से उस मोबाईल नम्बर का लोकेशन निकाला गया, और आरोपियों के मोबाइल को जब्त किया गया है।
फोटो/विडियो अपलोड होने की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इन आरोपियों में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 3, सरकंडा के3, कोनी के 2, तारबाहर के 1, कोतवाली के 1 और 1 मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।