CG NEWS: चाय वाले की शिकायत पर SP ने की कार्रवाई…2 आरक्षक लाइन अटैच……
दुर्ग। जिले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के 2 आरक्षकों को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने लाइन अटैच कर दिया है। दोनों आरक्षकों पर चाय दुकान संचालक के दो भाइयों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप है। शिकायत मिलने पर एसपी ने तत्काल एक्शन लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने चाय दुकान चलाने वाले डोमेंद्र देवांगन ने एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास शिकायत की। उसने कहा कि एसीसीयू में पदस्थ दो आरक्षक खुर्शीद बख्श खुर्रम और जगजीत सिंह जग्गा पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
मामला विवादित जमीन से जुड़ा
डोमेंद्र देवांगन ने बताया कि उसने दुर्ग में एक जमीन की रजिस्ट्री कराई है। जिसमें जमीन मालिक की मौत के बाद कूटरचना कर जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात दोनों आरक्षकों को पता लगी। जिसके बाद आरक्षक खुर्शीद बख्श खुर्रम और जगजीत सिंह जग्गा ने डोमेंद्र देवांगन और उसके भाई से पूछताछ की। इसके बाद उसे झूठे मामले में फंसाने के नाम पर धमकाया, फिर सैफ ईरानी ने भी इसी को आधार बनाकर पहले जबरदस्ती रुपए ट्रांसफर कराए, बाद में लूट की घटना को अंजाम दिया।
फिलहाल लाइन अटैच किया, जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि दोनों आरक्षकों के खिलाफ शिकायत आई थी, जिस पर दोनों को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी को सौंपी गई हैं।