कवर्धा। जिले के दिव्यांग एथलीट छोटी मेहरा और सुखनंदन निषाद ने पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 21 वीं रास्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स स्पर्धा पुणे (महाराष्ट) में कमाल किया है। 3 स्वर्ण पदक एवं 1 कांस्य पदक कुल 4 पदक जीतकर छत्तीसगढ़ के साथ कबीरधाम जिले को गौरवान्वित किया है।
जिले के छोटे कद की दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा का दबदबा देखने को मिला है। सीनियर वर्ग में एफ 40 वर्ग के खिलाड़ी छोटी मेहरा ने गोलाफेंक एवं चक्र फेंक दोनों स्पर्धा में 2गोल्ड मैडल प्राप्त किया ।
21 वीं रास्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 को पैराओलंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पुणे(महाराष्ट्र)में दिनांक 17 से 20 मार्च 2023 को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत के 28 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के दियांग खिलाड़ियो शामिल हुए थे । प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 08 दिव्यांग खिलाड़ी एवं कोच व मैनेजर कुल 11 सदस्यीय टीम ने छत्तीसगढ़ की ओर से इस इस रास्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। उक्त खिलाड़ियों के द्वारा अपना बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश सहित जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
इन चयनित खिलाड़ियों को आगामी अंतरास्ट्रीय एवं एशियाई पैराओलंपिक चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इन सभी विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों का कवर्धा आने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, द्वारा दोनों खिलाड़ियों एवं कोच का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।