राजनीति

छोटे भाई खड़गराज के पक्ष में निकले पूर्व विधायक कवर्धा राजा योगेश्वर राज सिंह

सहसपुर लोहारा – कवर्धा विधानसभा का चुनाव अपने उफान पर आ चूका है। आम आदमी पार्टी ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से सहसपुर लोहारा राजपरिवार के सदस्य एवं ईमानदार छवि के राजा खड़गराज सिंह को मैदान में उतार कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है।आम आदमी पार्टी ने जहाँ बड़ी सभाओ रैलियों से किनारा कर गांव, मोहल्ला में बैठक और जनसम्पर्क कर इस विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करा दी है।

जहाँ राजा खड़ग राज सिंह, उनकी धर्म पत्नी एवं आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा देवी सिंह, राजा खड़ग राज सिंह की बहन गांव गांव घर घर पहुंचकर लोगो से समर्थन मांग रहे है और उनका जिस प्रकार से आत्मीय स्वागत किया जा रहा उससे साफ है की उन्हें लोगो का भारी समर्थन भी मिल रहा है। अब राजा खड़गराज सिंह को उनके बड़े भाई एवं पूर्व कवर्धा विधायक राजा योगेश्वर राज सिंह का भी खुला समर्थन प्राप्त हो गया है।

जिन्होंने अपने छोटे भाई के लिए प्रचार में निकलते हुए पिपरिया क्षेत्र के बारदी, सोनबरसा, सारंगपुर गांव पहुंचकर अपने समर्थको एवं ग्रामीणों से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह के समर्थन में मतदान करने की अपील की जिसका भारी असर गांव में दिखाई दें रहा है । कवर्धा राजा योगेश्वर राज सिंह का इस जिले में आज भी हर गांव में उनके समर्थक मौजूद है और जिस प्रकार से वो अपनी राजनितिक प्रतिब्धता को किनारे कर अपने छोटे भाई के लिए गांव पहुंचकर लोगो से समर्थन मांग रहे उससे निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की ताकत बढ़ेगी जिसका चुनाव परिणाम में व्यापक असर भी पड़ेगा। जिस प्रकार से लोहारा राज परिवार और कवर्धा राज परिवार जमीन में उतर कर लोगो से वोट देने की अपील कर रहे है उसका अच्छा खासा असर मतदाताओं में देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×