कवर्धाखेलछत्तीसगढ़
16 देशों के खिलाड़ियों को परास्त कर कवर्धा पहुंची छोटी मेहरा एसपी डॉ.लाल उमेद सिंह सहित आला अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत अभिनंदन
कर्नाटक, बेंगलुरु से अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर दिव्यांग खिलाड़ी छोटी मेहरा कबीरधाम पहूंची,तिरंगा रथ पर शहर किया भ्रमण
कवर्धा । जिले के छोटी मेहरा (Chhoti Mehra)ने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर 14 मीटर चक्र फेक कर गोल्ड मैडल जीत कर कवर्धा पहूंची है। जिसके स्वागत के लिए कबीरधाम पुलिस सहित फोर्स एकेडमी प्रशिक्षणरत युवक-युवती व खिलाड़ियों डीजे के साथ तिरंगा रैली निकालकर भव्य स्वागत किया।
एसपी डॉ.लाल उमेद सिंह एवं उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक व फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षणरत युवक-युवती व खिलाड़ियों सहित आला अधिकारियों ने छोटी मेहरा, कोच, ट्रेनर वसीम रजा कुरैशी, व संजय पैकरा का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए विजय तिलक लगाकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए, तिरंगा रथ पर शहर भ्रमण कराया।