रायपुर। प्रदेश में तीसरे चरण के चुनावो के लिए नामांकन दाखिल करने का दौर शुरू हो चुका है। मंत्री व भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल आज नामांकन भरेंगे। बीजेपी ने इन्हे रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाया है।
एकात्मक परिसर से 11 बजे विशाल नामांकन रैली बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। रैली से पहले बड़ी सभा होगी। जिसमें भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नवीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव उपमुख्यमंत्री,अरुण साव, विजय शर्मा, समेत दिग्गज नेता शामिल होंगे।