छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार के तीन महीनों का हिसाब किताब जनता के सामने रखा इन मंत्रियों ने, बताया नए छत्तीसगढ़ का विजन

छत्तीसगढ़। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा की विष्णुदेव सरकार ने अपने तीन महीने पूरे कर लिए है। ऐसे में आज उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत 5 मंत्रियों ने तीन महीने का हिसाब जनता के सामने रखते हुए प्रेस प्रवता की।

 

18 लाख आवास और 2 साल का बोनस : डिप्टी सीएम विजय शर्मा

प्रेस वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने साय सरकार के तीन महीनों की उपलब्धि बताते हुए कहा कि हमारी सरकार बनते ही हमने सबसे पहले 18 लाख आवास की पहली घोषणा की और सरकार बनते ही 25 दिसंबर को 2 साल का बकाया बोनस भी किसानों को दिया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार में आने से पहले प्रदेश की महिलाओं से किए अपने वादे का भी जिक्र किया याने की इस सरकार की सबसे महत्वपूर्ण घोषणा महतारी वंदन योजना। जिसके तहत 70 लाख महिलाओं को इस योजना की पहली किस्त दी गई। वही पूर्व की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा ” पूर्व सरकार ने महलियाओं से वादा किया था लेकिन निभाया नहीं…हमने महिलाओं को पहली किश्त भी दे दिया…”

 

 

13300 करोड़ की राशि किसानों के खाते में अंतरित की

 

आगे अपनी बात रखते हुए उप मुख्यमंत्री ने कृषि उन्नत योजना का भी जिक्र किया और बताया की प्रत्येक एकड़ में 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 में की पूर्व सरकार तो 4 किश्तों में दिया जाता था, लेकिन विष्णुदेव सरकार ने 917 रुपए
1 करोड़ 45 लाख मीट्रिक टन का 13300 करोड़ की राशि किसानों के खाते में अंतरित की गई। इसके साथ ही उन्होंने राम लला के दर्शन के लिए ट्रेन की व्यवस्था और कुंभ को पुनः प्रारंभ करने वाली बात भी कही ।

वही डिप्टी सीएम ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी की तारीफ करते हुए यह भी कहा ‘ जो प्रावधान किया है वह किसी आश्चर्य से कम नहीं… ‘ । इसके साथ ही छात्रों की सबसे बड़ी परेशानी परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच को भी हमने सौंपा है।

2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की योजना : वित्त मंत्री ओपी चौधरी

 

सरकार के तीन महीने के काम का लेखा जोखा बताते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि हम बहुत रिकॉर्ड सत्र पर मोदी की गारंटी पूरी कर रहे हैं। अभी इस वर्ष धान का भुगतान 44 हजार करोड़ का भुगतान हुआ है, इसमें केवल अंतर की राशि 13300 करोड़ है। इससे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में कितनी तेजी आएगी यह आप खुद समझ सकते हैं। हमारी सरकार एक विजन के साथ काम कर रही है। 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हमने प्रयास शुरू कर दिया है। आगामी 5 सालो
में 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक जीडीपी को पहुंचने का हमने लक्ष्य रखा है।

 

 

मेकाहारा के लिए 700 बेड और 778 करोड़ रूपये स्वीकृत – मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

 

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरकार के तीन महीने की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि सरकार ने सभी लगभग बड़े गारंटी को पूरा किया है। वही स्वास्थ्य सुविधा के मामले में हमने एम्स के तर्ज ने सिम्म्स बनने का फैसला किया है। रायपुर मेकाहारा के लिए 700 बेड और 778 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। उप स्वास्थ केंद्र और स्वास्थ केंद्र के भर्ती निकाला गया है। हड़ताल के समय के सारे स्वस्थ कर्मियों को एस्मा से राहत देने के साथ उनकी रुकी वेतन के भुगतान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×