कवर्धा। जिले के चिल्फी पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को धर दबोचा है। इनके पास से पुलिस ने 118.625 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
ओड़ीसा से ले जा रहे थे उत्तरप्रदेश
चिल्फी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो तस्करों को दबोचा गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पकड़े गए तस्करों में कुनाल दयाल पिता सुरेन्द्र दयाल उम्र 37 वर्ष साकिन महेन्द्रू थाना सुल्तानगंज जिला पटना (2) नवीन कुमार यादव पिता स्व रामदेव यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बीजवनपर थाना दीपनगर जिला नालंदा बिहार है।
ये ओड़ीसा के अंगुल से मथुरा उत्तर प्रदेश गांजा लेकर जा रहे थे। चिल्फी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 02 व्यक्ति होण्डा सिटी कार क्रमांक JH-04 D-8284 में अवैध गांजे लेकर चिल्फी की ओर आ रहे हैं।
इसके बाद जिस पर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ गाँजा को जप्त किया गया। तथा दोनो आरापियो के विरुद्ध धारा 20 ख NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उ.नि. त्रिलोक प्रधान, प्र.आर. उमाशंकर नाग, आर. अमन, जितेन्द्र चंद्रवंशी, चंद्रकांत वर्मा, तोरण नेताम, शुशांत पटेल, हरजेन्द्र रात्रे का विशेष योगदान रहा