रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ और महासमुंद जिलों में दौरे पर हैं। रायगढ़ दौरे के दौरान, वे लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम की नामांकन रैली में शामिल होंगे, जबकि महासमुंद में वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है, जिस पर मां महागौरी की आराधना की जाती है। इस दिन राहु दोष के निवारण के लिए पूजा की जाती है और धन-वैभव की देवी मां महागौरी की पूजा की जाती है। कन्याभोज भी इस दिन किया जाता है और मंदिरों में हवन-पूजन का आयोजन होता है।
चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में रेल यात्रियों को विशेष सुविधा दी जा रही है। डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस में अतिरिक्त अस्थाई सुविधा प्रदान की जा रही है।
मतदान जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें वाकाथान, ह्यूमन चैन, और कार रैली शामिल हैं। महिला स्वीप कार रैली भी आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रियंका गांधी 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगी और लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगी। उनकी सभाओं में भूपेश बघेल और बीरेश ठाकुर के पक्ष से भाषण होगा।
आज कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योत्सना महंत का नामांकन रैली कोरबा में होगा। इस नामांकन रैली में दीपक बैज और चरणदास महंत भी शामिल होंगे
अगले कुछ दिनों में अफसरों और कर्मचारियों के बीच बिजली ऑफिस अग्निकांड की जांच पूरी होगी। और पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज कोरबा दौरा करेंगे।