छत्तीसगढ़
चुनावी उड़नदस्ता टीम की गाड़ी को अज्ञात लोगों ने किया आग के हवाले
महासमुंद। चुनावी उड़नदस्ता टीम की गाड़ी को अज्ञात लोगों के द्धारा आग के हवाले कर दिया गया। घटना उस वक्त घटित हुई जब टीम के सदस्य निरीक्षण के लिए गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर गए थे. महासमुंद उड़नदस्ता टीम शराब के अवैध भंडारण की सूचना पर परसापाली पहुंची थी.
जानकारी के अनुसार, अवैध शराब बनाने और भंडार कर रखने की सूचना मिलने पर एसएसटी की टीम परसापाली पहुंची थी, जहां मौके से लगभग 6 लाख रुपए मूल्य का शराब जब्त कर उसे अन्य शराब बनाने वाले अन्य सामानों के साथ नष्ट किया गया. गाड़ी को आग लगाए जाने की सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं.