Uncategorized

दामापुर में विश्व स्तनपान सप्ताह पर वजन त्यौहार का हुआ आयोजन

कवर्धा। 4 अगस्त को कुंडा परियोजना के दामापुर सेक्टर अंतर्गत ग्राम अतरिया खुर्द आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र के सभी बच्चों का वजन, ऊंचाई के साथ कुपोषण का आंकलन किया गया। कुपोषित बच्चों के परिवारों में जाकर के गृह भेंट के माध्यम से लोगों को सुपोषण अभियान के लिए जागरूक किया गया। सभी शिशुवती माता को बच्चे के जन्म से 6 माह तक स्तनपान कराने के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया गया। ऐसे बच्चे जो मध्यम एवं गंभीर कुपोषित हैं, उन्हें नियमित देखभाल करते हुए पूरक पोषण आहार का सेवन कराने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया। अति गंभीर कुपोषित बच्चों के पालकों को उनके घरों में जाकर के प्रेरित किया गया। बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में दाखिला हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वजन त्यौहार में पहुंचे गर्भवती माता, शिशुवती माता एवं आंगनबाड़ी केंद्र के हितग्राहियों को आंगनबाड़ी सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती खुशीला साहू के द्वारा हितग्राही माताओं को प्रेरित करते हुए उनके सभी बच्चों का नियमित वजन कराने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती मेघईया बनर्जी, श्रीमती लक्ष्मी बंजारा एवं श्रीमती खुशीला साहू की सक्रिय भागीदारी रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×