बिलासपुर।. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी नगरी बिलासपुर से एक बड़ी और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां देवर ने अपनी ही भाभी को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में देवर ने वारदात को अंजाम दिया है।
यह पूरी घटना बिलासपुर जिले के बिल्हा के खम्हारडीह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, देवर ने सब्बल से वारकर भाभी की हत्या की है। वहीं वारदात के बाद से आरोपी फरार हो गया है। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।