कवर्धा। दिल्ली के बिजनेस मैन को उत्तर प्रदेश के ठगों ने कवर्धा में बुलाकर दस लाख 80 हजार की ठगी की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
मामला इस प्रकार है
प्रार्थी ने 27.01.2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि सुहेल अहमद एवं सफीक खान मुझे कंडक्टर वायर 06 बंडल को नगद रकम 10,80000 रुपये में खरीदा था जिसे ट्रक से लोड करवा कर स्टोर से निकलवा कर अपने घर के लिए निकला था की सुहेल अहमद एंव सफीक खाँन रात को वापस बुलवाकर मैटेरियल स्टोर में अनलोड कर आए थे। उसके बाद दोनों व्यक्ति मोबाइल बंद कर फरार हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश से आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट पर कवर्धा पुलिस ने अपराध पंजीबध्द कर धारा 420,34 भादवि विवेचना में लिया। मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.लाल उमेद सिंह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनिषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश में एंव वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी के लिए उत्तर प्रदेश भेजे थे जहां आरोपी सुहेल अहमद पिता मोहम्मद मुजम्मिल उम्र 32 साल निवासी आगाद नगर इल्तिफातगंजम थाना इब्राहिमपुर जिला अम्बेडकरनगर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभार निरी. एम.बी.पटेल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक आशीष सिंह, चंद्रकांत तिवारी प्रआर 297 चुम्मन साहू आर. 998 राजेन्द्र चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा।