छत्तीसगढ़राजनीति

दिल्ली में मजदूरी करने गये कवर्धा के लोंगों ने रानी आकांक्षा सिंह से मुलाक़ात कर आम आदमी पार्टी की ली सदस्यता

कवर्धा ।सहसपुर लोहारा।  आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सहसपुर लोहारा राजपरिवार की बहू रानी आकांक्षा देवी सिंह ने अपने पति एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह के पक्ष में लगातार लोगो से मिलजुल कर लोगो को पार्टी से जोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों को बताते हुए पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है।

दिल्ली में मजदूरी का काम करने गये कवर्धा के ग्राम गोठिया इतवारी नारंग आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली में स्कूलों और स्वास्थ्य व्यवस्था में जो सुधार किये है उससे प्रभावित होकर रानी आकांक्षा देवी सिंह के समक्ष राजमहल सहसपुर लोहारा पहुंचकर अपने साथियो के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें मुंशी सतनामी,दीपलेश बंजारे,रामचंद पोर्ते, संतोष पोर्ते,चंद्र कुमार उग्रे,कृष्णा कुर्रे, धर्मेद्र जोशी शामिल है।

रानी आकांक्षा देवी सिंह इसके बाद महिला समूह की महिलाओ से मिलने के लिए कवर्धा के रामनगर में महिलाओ के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा कर उन्हें आम आदमी पार्टी के सिद्धांतो एवं उदेश्य और उसके कार्यों को बताया की पहली बार ईमानदार और अच्छी नियत के लोग राजनीति में आये है जो आपको मुद्दों में ना भटका कर आपके बच्चो की शिक्षा, आपके ईलाज और आप को राहत और सुविधा देने की बात करने की सोच के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार कार्य कर रही है। आप अपने बच्चो के भविष्य और अपने भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी में जुड़कर इस देश को विकसित करने में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर रामनगर की महिलाओ ने जिनमें प्रमुख रूप से द्रोपति साहू,संतोषी साहू,कली साहू ,अंजनी_साहू,पायल साहू,राधिका,संध्या भट्ट,रूपा रजक, रानी चंद्रवंशी एवं अन्य महिलाओ ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कवर्धा विधानसभा के विधायक प्रत्याशी राजा खड़गराज सिंह के पक्ष में जन जन तक पहुंचकर लोगो को जोड़ने की बात कही। इस अवसर पर रानी आकांक्षा देवी सिंह के सरल, सहज और विन्रम व्यवहार से महिलाये बहुत प्रभावित नजर आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×