रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज सुबह जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इस मामले में जनकारी है कि अब तक बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में आठ नक्सलियों को जवानों ने ढ़ेर कर दिया है. इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बयान देते हुए कहा है कि बीजापुर जिले के गंगलोर थाना अंतर्गत आठ नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है.
संभवत एक दो नक्सलियों की और बढ़ने की संभावना है. एलएमजी जैसे हथियार का होना चिंतनीय है कहां से आया, क्या करना चाहते हैं नक्सली..? नक्सलियों के पास हथियार कहां से पहुंचे इसे लेकर कहा जांच होती है ,समाज के बीच से ही कोई इस तरह से काम करता है.
आपातकाल उनके हृदय का विषय है – कांग्रेस
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने आपातकाल को बताया कांग्रेस के हृदय का विषय. कहा आपातकाल उनके हृदय का विषय है. आपातकाल भी उनके पूर्वजों ने लाया था. कर्नाटक, केरल में कुछ हुआ क्या, तमिलनाडु में कुछ हुआ क्या..? जो गड़बड़ किया है उसके लिए है. सिर्फ दिल्ली के सरकार के लिए हुआ है.
छत्तीसगढ़ के बातों से तो हम वाकिफ है जहां गड़बड़ है वहां पर होता है. आपातकाल उस समय था जब जन सामान्य को जेलों में डाला गया था. लोकतंत्र को समाप्त किया गया था. अभी कोई गुनहगार है तो उन्हें पकड़ लिया वो आपातकाल नहीं है.