कवर्धा- दो दिवसीय प्रवास पर होली मनाने कवर्धा पहुँचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा क्षेत्र वासियों सँग होली मनाई । इस दौरान उन्होंने ग्राम बिरकोन,लखनपुर,भरेली और गड़ईखुर्द में जाकर ग्रामीणों के साथ त्यौहार मनाया । सोमवार को स्थानीय गाँधी मैदान भजिया, मिठाई के साथ साथ फॉग का भी जमकर आनंद लिया । स्थानीय गाँधी मैदान में आयोजित होली मिलन में सांसद संतोष पांडे,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार भट्ट व जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू भी कार्यकर्ताओं के साथ साथ नगर वासियों के साथ रँग में रँगते दिखे ।
इस दौरान ग्रामीण अंचल से पहुँचे कार्यकर्ताओं ने फाग में कर ले वादा ल निभाय करे वादा न निभाय फाग गा कर माहौल को और भी उत्साहित कर दिया । उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पूरा समय क्षेत्र के जनता और कार्यकर्ताओं के साथ बिताया ।
इस दौरान उन्होंने कहा होली मेरा प्रिय त्यौहार है । यह मन को ऊर्जा उत्साह देने वाला त्यौहार है । होली में सभी प्रकार का भेद मिट जाते है छोटे बड़े बुजुर्ग सब मिलकर त्यौहार मनाते हैं । उन्होंने कवर्धा वासियों के साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ वासियों को होली पर्व की बधाई देते हुए कहा छत्तीसगढ़ वासियों का कवर्धा वासियों का सबका मंगल हो ईश्वर से ऐसी कामना करता हूँ ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ट पदाधिकारी गण, कार्यकर्ता,एवं नगर वासियों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को बधाई दी ।