दर्दनाक सड़क हादसा: सगाई के दिन अभिनेता की मौत, पसरा मातम
सारंगढ़-बिलाईगढ़ ।.जिले के सरसींवा इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता सूरज मेहर की मौत हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सूरज मेहर एक शूटिंग खत्मकर बिलासपुर से वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनके स्कॉर्पियों को सामने से आ रहे एक तेज रफ़्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। इस ठोकर से सूरज मेहर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, सूरज की मौत से छालीवुड समेत उनके गाँव में मातम पसरा हुआ हैं। एक उभरते सितारे की मौत से छत्तीसगढ़ फिल्म जगत को बड़े नुकसान की बात कही जा रही हैं।
गौरतलब हैं कि आज ही सूरज मेहर की सगाई रस्म भी होने वाली थी। उनका रिश्ता पड़ोसी राज्य उड़ीसा में तय हुआ था। वह आज ही सपरिवार उड़ीसा रवाना होने वाले थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और सूरज की मौत हो गई।
बहरहाल पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। सूरज के शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया हैं। हादसा कैसे हुआ और किस वाहन के ड्राइवर ने लापरवाही की इसकी जाँच की जा रही हैं। आज सूरज का उसके गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Your blog has quickly become one of my favorites. Your writing is both insightful and thought-provoking, and I always come away from your posts feeling inspired. Keep up the phenomenal work!