
कांकेर। जलाशय से पानी खाली कराने के मामले में कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड किया गया। पखांजूर के
परलकोट जलाशय में मोबाइल के लिए 21 लाख लीटर पानी बर्बाद किया गया था। मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मामले में फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
पखांजूर निवासी और वतर्मान में पखांजूर में ही खाद्य निरीक्षक पद में पदस्थ राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ परलकोट जलाश्य में पार्टी मनाने गए थे। सेल्फी लेते वक्त परलकोट जलाश्य के स्कैलवाय के पास उनका सवा लाख के आसपास का मंहगा मोबाइल फोन सैमसंग एस24 अल्ट्रा पानी में गिर गया। जिसके बाद वे परेशान हो गए और सोमवार की सुबह ही परलकोट जलाश्य पहुंच गए। इस दौरान वे आस-पास के उचित मूल्य के दुकानदारों को भी लगा दिया और गांव में रहने वाले गोताखोरों को बुला पहले पानी में फोन खोजने का अभियान शुरू हुआ।
चार दिन बाद निकला महंगा फोन
पानी निकालने के लिए 30 एचपी के मोटर पंप लगाए गए ताकि तेजी से पानी निकाला जा सके। सोमवार की शाम से पंप चालू किए गए जिसके बाद जलाश्य के स्कैल वाय के नीचे भरा पानी निकालने का काम शुरू हुआ जो आज दिन गुरूवार तक चला। इस दौरान करीब छह फिट पानी कम किया गया इसके बाद गोताखोरों की मदद से मंहगे फोन को खोज निकाला गया।