“गर्मियों की छुट्टी में चल रहे समर कैंप “

कवर्धा। जिले के पंडरिया व बोड़ला ब्लॉक में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा चल रहे 30 -30कुल (60)गांव में ” हमारा गांव” कार्यक्रम चल रहा है। इन 60 गावों के स्कूल और समुदाय में बच्चों की शिक्षा को लेकर पिछले 5 वर्षों से कार्य किया जा । पिछले वर्ष भी दोनों ब्लॉक में 60 गांव में गर्मियों की छुट्टी में बच्चों के साथ स्वयं सेवक के माध्यम से 1 महीने का समर कैंप लगाया गया था । जिसका परिणाम बहुत ही अच्छा रहा । जिसके कारण इस वर्ष भी दोनों ब्लॉक के 30-30 गांव के अतिरिक्त पंडरिया ब्लॉक के 20 और बोड़ला ब्लॉक के 15 गांव को कैचमेंट गांव के रूप में चयन किया गया है इस तरह पंडरिया ब्लॉक के कुल 50 और बोड़ला ब्लॉक के कुल 45 गांव में यह समर कैंप किया जा रहा है । इन गांवों में स्वयं सेवक तैयार किया गया है,जिनके माध्यम से कक्षा संचालन किया जायेगा । जिसमें प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था में कार्यरत पंडरिया ब्लॉक के 4 और बोड़ला ब्लॉक के 3 लीडर का टीम है। जिनके माध्यम से कबीरधाम जिले के कुल 95 गावों में स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें इस वर्ष कक्षा 4थी ,5वी व 6वी के प्रारम्भिक, अक्षर व शब्द स्तर के बच्चे शामिल रहेंगे। यह समर कैंप लगभग 1 महीने तक चलाया जाएगा, जिसमें स्वयं सेवक को,बच्चो की टेस्टिंग विषय में,साथ ही समर कैंप में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है । इस समर कैंप में पेंटिंग शब्दकोश की विकास ,अभिव्यक्ति कौशल विकास,खेलकूद व प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को सिखाया जा रहा हैं ।
इसके अतिरिक्त – कक्षा 3री से 5वी व 6वी से 8वी तक के बच्चो का चिल्ड्रन ग्रुप प्रत्येक मोहल्ले में बना हुआ है , जिसमे बच्चे शाम को बैठकर साहित्य हल करते हैं। इसके साथ- साथ कक्षा 1 , 2 व आंगनबाड़ी माताओं का ग्रुप बना हुआ है । जिसमें माताओं की लीडर माता चयन किया गया है । तथा ये माताएं अपने बच्चो की शिक्षा को लेकर सपने मोहल्ले में मीटिंग आयोजित करती रहती हैं। साथ ही माताओं को उनके बच्चो के लिए प्रथम संस्था द्वारा साहित्य भी दिया जा रहा है । समर कैंप का आयोजन के लिए हमारे 95 गांव के स्वयं सेवक जो की बच्चो की शिक्षा को लेकर गंभीर है और बहुत ही उत्सुकता के साथ कार्य कर रहे है। इसमें प्रथम टीम से प्रोग्राम हेड निर्झर बैरागी अन्य ब्लॉक लीडर पंडरिया से परमेश्वर मानिकपुरी, महेश्वर दास वैष्णव, प्रवीण कुमार साहू,महेश्वर साहू बोड़ला से नारायण चंद्रवंशी, अंजली चंद्रवंशी, दानेश कुमार साहू