हिन्दू नववर्ष में नगर को,भगवामय करने तैयारियां जोरों पर

कवर्धा। हिन्दू नववर्ष आयोजन समिति एवं सर्व हिन्दू समाज पांडातराई द्वारा विगत 15 दिन पूर्व से हिन्दू नववर्ष की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। हिन्दू सनातनी युवाओं द्वारा प्रतिदिन तोरण,ध्वज,दिवाल लेखन,द्वारा हिन्दू नववर्ष का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा रहा है ।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया की युवाओं ने तोरन और भगवा ध्वज तैयार कर लिया है जिसे जल्द नगर में लगा कर नगर को सजाया जाएगा जिससे नगर भगवामय हों जाऐगी जिसकी शोभा देखते बनेंगी साथ ही प्रत्येक कार्य के लिए अलग अलग कार्यकर्तायो को जिम्मेदारियां दी गई है। हिन्दू नववर्ष में नगर में अन्य वर्षों से अधिक माहौल बना हुआ है, इस वर्ष हिन्दू नववर्ष आगामी 22 मार्च को है जिसमें सुबह 8.00 बजें से विशाल बाईक रैली के माध्यम से गांव गांव सनातन धर्म का संदेश लेकर पहुंचेंगे। फिर दोपहर 03 बजें से बाजे गाजे एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धुमाल पार्टी के साथ भव्य शोभायात्रा शिवालय मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर माँ महामाया मंदिर प्रांगण में समापन होंगी। इस शोभायात्रा में आकर्षण के रूप में रामलला की भव्य झांकी, आदिवासी नृत्य, डंडा नृत्य एवं छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नृत्य प्रमुख रहेंगी, इसके बाद माँ भारती की भव्य महाआरती भारत माता चौक पर होगी जिसमें नगर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।