छत्तीसगढ़राजनीति

हम बोलकर नही विकास करके दिखाएंगे– राजा खड्गराज सिंह,गांव-गांव मिल रहा जनता का आशीर्वाद, रानी आकांक्षा सिंह

कवर्धा । आम आदमी पार्टी “आप” के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह ने अपना प्रचार प्रसार तेज कर दी है।
राजा खड्गराज सिंह अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गांव-गांव, घर-घर मतदाताओं से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है।

आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह कवर्धा विधानसभा के पिपरिया, नवघटा,खैरवार, नेवारीगुड़ा,लखनपुर, लालपुर, रवेली, सूरजपुरा,राम्हेपुर, सिंघनपुरी,सुखाताल,कोदवा,चारभाठा, दौजारी गांवों में जनसंपर्क कर रहे है। आप के प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूँ और जिसतरह प्यार दुलार दे रहे है उसी तरह 7 नंवबर को भी अपना आशीर्वाद आम आदमी पार्टी के झाडू छाप पर बटन दबाकर दे।

राजा खड्गराज सिंह ने आगे कहा कि जिस तरह दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार गरीबों की सेवा कर रहा है ईसी तरह छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार बनने के बाद बिजली पानी स्वास्थ्य सभी मूलभूत समस्या का समाधान किया जाएगा ऐ मेरा आप लोगों से वदा है। हम बोलकर नही विकास करके दिखाएंगे। भाजपा और काग्रेंस को जनता समझ चुकी है. जनता ने कवर्धा विधानसभा में बदलाव का मन बना लिया है। यहां से आम आदमी पार्टी “आप” चुनांव जीत रहा है।

वही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा सिंह देवी भी कमरकस ली है और लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क में लगी हूईं है।
लगातार जनता से आशिर्वाद लेने जनसंपर्क कर रही है।

रानी आकांक्षा सिंह लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ सेवायें दम तोड़ चुकी है। डाॅक्टरों के अभाव में क्षेत्र के लोगों को अन्य जगहों रेफर किया जाता है। मेरा प्रयास रहेगा कि आपकी समस्याओं का प्राथमिकता से निदान हो जिस तरह से आप लोग मुलभुत समस्या से झूझ रहे है। हमारी सरकार आते ही सबसे पहली प्राथमिकता होगी मुलभुत समस्या खत्म हो आप सभी से निवेदन और अपील करती हूँ कि आम आदमी पार्टी के झाडू छाप पर बटन दबाकर हमारे अपने राजा खड्गराज सिंह को जिताए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×